झुग्गियों में हाथ जोड़े देखी गईं राजकुमारी, अपनी विवादित 'लवमैरिज' से भी सुर्खियों में आई थीं

जयपुर/नई दिल्ली. राजनीति अच्छे-खासे को आसमान से जमीन पर ले आती है! यह कोई स्लोगन नहीं, हकीकत है। इलेक्शन के दौरान..बड़े से राज-महाराजा और अमीर गलियों में वोट की खातिर घूमते देखे जा सकते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा दिल्ली इलेक्शन में देखने को मिला। यह हैं जयपुर के पूर्व राजघराने की बेटी और भाजपा सांसद दीया कुमारी। ये शुक्रवार को झुग्गियों और तंग गलियों में भाजपा के लिए वोट मांगते देखे गईं। राजस्थान के राजसमंद से सांसद दीया कुमारी सुबह दिल्ली के मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में वोटरों से हाथ जोड़कर भाजपा को जिताने की अपील करते देखी गईं। वे पटरियों के आसपास बनीं झुग्गियों में भी खूब घूमीं। खराब रास्तों पर पैदल संभल-संभलकर चलते हुए भी उनके चेहरे पर मुस्कराहट बराबर बनी रही। उल्लेखनीय है कि मोतीनगर से सुभाष सचदेवा भाजपा प्रत्याशी हैं। यहां दीया कुमारी ने राजस्थानी मंच द्वारा आयोजित सभा को भी संबोधित किया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2020 6:57 AM IST / Updated: Feb 07 2020, 12:28 PM IST
16
झुग्गियों में हाथ जोड़े देखी गईं राजकुमारी, अपनी विवादित 'लवमैरिज' से भी सुर्खियों में आई थीं
दीया कुमारी ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में तिल राम गुप्ता के समर्थन में भी वोट मांगे। त्रिगनर में दीया कुमारी महिलाओं से खूब बतियाईं। यहां रहने वाले राजस्थानी मूल के लोगों से मिलकर दीया कुमारी के चेहरे पर एक अलग चमक दिखाई दी।
26
बता दें कि दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राज परिवार महाराज सवाई भवानी सिंह और पद्मनी देवी की इकलौती बेटी हैं। दीया 2013 में राजनीति में उतरी थीं। वे भाजपा के टिकट पर सवाई माधोपुर विधानसभा से चुनाव लड़ी थीं। यहां उनकी जीत हुई थी।
36
हालांकि 2018 में दीया ने पारिवारिक कारणों से चुनाव नहीं लड़ा था। अब 2019 लोकसभा चुनाव में राजसमंद से जीत हासिल की है।
46
दीया कुमारी अपनी लाइफ स्टाइल के कारण भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं। लेकिन दिल्ली इलेक्शन में प्रचार के दौरान वे सादगीपूर्ण तरीके से नजर आईं।
56
दीया कुमारी अपनी पर्सनल लाइफ में आए भूचाल के कारण भी सुर्खियों में रही हैं। 1997 में दीया कुमारी ने शिवाड़ के नरेंद्र सिंह से लव मैरिज की थी। इस शादी के लिए परिवार रजामंद नहीं था। हालांकि अब दोनों के बीच तलाक हो चुका है।
66
दीया ने अपनी लव स्टोरी के बारे में एक ब्लॉग लिखा था। इसमें उन्होंने बताया था कि जब वे 18 साल की थीं, तब उनकी मुलाकात नरेंद्र सिंह से हुई थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos