बारिश में रोमांटिक पोज देती नजर आईं IAS टीना डाबी, गोवा के बीच पर पति के साथ यूं लुत्फ उठा रहीं

जयपुर (राजस्थान). सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरों और पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहने वाली यूपीएससी 2016 बैच की टॉपर आईएएस टीना डाबी (ias tina dabi) अब एक फिर चर्चा में हैं। उन्होंने शादी के करीब तीन महीने बाद पति प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande, IAS) के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। जहां यह कपल गोवा के बीच पर रोमांटिक पोज में नजर आ रहा है। देखिए गोवा के बीच पर एन्जॉय करता कपल...

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2022 6:34 AM IST / Updated: Jul 03 2022, 12:11 PM IST
15
बारिश में रोमांटिक पोज देती नजर आईं  IAS टीना डाबी, गोवा के बीच पर पति के साथ यूं लुत्फ उठा रहीं

वैसे तो यह खूबसूरत कपल अपने प्यार का प्रपोज और शादी का खुलासा करते हुए चर्चा में आ गया था। इसके बाद टीना डाबी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का एल्बम भी शेयर किया था। लेकिन अब उन्होंने गोवा के बीच से रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। जहां  IAS कपल गोवा में एन्जॉय करता हुआ नजर आ रहा है।
 

25

टीना डाबी ने  गोवा के बीच पर पति के साथ इन रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टेटस पर लगाई हैं। वहीं टीना ने पति प्रदीप गवांडे की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- Love Of My Life.। पति-पत्नी की इन तस्वीरों को सोशल यूजर काफी पसंद करते हुए शेयर-लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं।
 

35

आईएएस टीना डाबी और आईएएस अधिकारी ने इसी साल 20 अप्रैल को जयपुर में दूसरी शादी की है। शादी के बाद दोनों ने  22 अप्रैल को जयपुर के एक होटल में रिसेप्शन रखा था। जिसमें कई राजनीतिक नेता से लेकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन और आईएएस-आईपीएस अधिकारियों ने शिरकत की थी।

45

बता दें कि शादी से पहले टीना डाबी औक उनके पति प्रदीप गवांडे ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। इसकी वजह थी लोग दोनों पर भद्दे कमेंट्स करने लगे थे। हालांकि, शादी के बाद यह कपल एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया था।
 

55

आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने 2018 में अपने बैचमेट आईएएस अतहर आमिर के साथ शादी की थी। वह कश्मीरी बहू बन गई थीं। लेकिन यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई और दोनों ने 2 साल बाद ही अलग-अलग रहने का फैसला कर लिया था। इसके बाद आपसी सहमति से साल 2021 में तलाक ले लिया था। टीना डाबी की पहले शादी भी काफी चर्चित रही थी
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos