पूजा सिंह ने बताया कि वह राजनीति शास्त्र से m.a. है और उसके पिता प्रेम सिंह रिटायर बीएसएफ अफसर है । फिलहाल वे एमपी में सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं । पूजा के तीन छोटे भाई हैं । परिवार का दबाव था कि जब तक पूजा की शादी नहीं होगी, छोटे भाइयों का नंबर नहीं आएगा । ऐसे में लगातार उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्य उस पर शादी करने का दबाव बना रहे थे।