जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनके मुताबिक एग्जाम सेंटर पर परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले पहुंचना है। एडमिट कार्ड और फोटो आइडी प्रूफ दिखाने पर ही परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति दी जाएगी। एडमिट कार्ड पर नई रंगीन फोटो चिपकानी होगी। लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को नीले रंग का बॉल प्वाइंट पेन इस्तेमाल करना होगा। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर लेना जाना प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। नकल रोकने के लिए जैमर के माध्यम से मोबाइल नेटवर्क को रोका जाएगा।