पिता ने इस घटना की जानकरी फौरन जोधपुर पुलिस को दी, इसके बाद एसीपी देरावर सिंह ने फोन नंबर के आधार पर मॉडल गुनगुन की लोकेशन निकाली और अपनी टीम मौके पर भेजी। हालांकि, तब तक गुनगुन छठी मंजिंल से छलांग लगा चुकी थी। बताया जा रहा है कि व कूदी तो नीचे खड़ी कार पर जाकर गिरी और बुरी तरह घायल हो गई। सिर और बाकी अंगों में चोट लगने की वजह से उसका काफी खून बह गया था। वह खून से लथपथ हालत में बेसुध पड़ी थी। उसको तुरंत मथुरादास माथुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।