जयपुर के इस लग्जरी रिसॉर्ट में लुत्फ उठा रहे हैं MP के कांग्रेस विधायक, एक दिन का किराया लाखों में..

जयपुर. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उनको दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सिंधिया खेमे के 22 विधायक भी भाजपा में ज्वाइन कर सकते हैं। अगर मध्य प्रदेश की विधान सभा में एमएलए की संख्या कम होती है तो अब कमलनाथ सरकार गिर सकती है। इसलिए एमपी कांग्रेस सरकार ने अपने विधायकों को महफूज रखने के लिए राजस्थान भेजा है। जहां उनको जयपुर के  लग्जरी रिसॉर्ट ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट में रखा गया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2020 12:37 PM IST
113
जयपुर के इस लग्जरी रिसॉर्ट में लुत्फ उठा रहे हैं MP के कांग्रेस विधायक, एक दिन का किराया लाखों में..
बता दें कि बुधवार को करीब दोपहर तीन बजे मध्य प्रदेश कांग्रेस के 91 विधायक ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट पहुंच चुके हैं। उनके साथ सीएम अशोक गहलोत, महासचिव मुकुल वासनिक समेत कई बड़े नेता भी रिसॉर्ट में मौजूद हैं। विधायकों के पहुंचने के बाद रिसॉर्ट के गेट बंद कर दिए गए हैं और सुरक्षा बढ़ा दी गई। इन विधायकों को एक चार्टर प्लेन से जयपुर लाया गया है।
213
जैसे एमपी कांग्रेस के यह विधायक जयपुर पहुंचे तो राजस्थान के सीएम गहलोत ने इन विधायकों का गुजिया और मठरी खिलाकर स्वागत किया।
313
जयपुर में यह लग्जरी रिसॉर्ट जयपुर के दिल्ली रोड पर स्थित है। जिसका एक दिन का एक विला का किराया 18 से लेकर एक लाख तक है। वहीं पूरे रिसॉर्ट का एक दिन का किराया लाखों में ह। इस रिसॉर्ट में फाइव स्टार होटलों जैसी सारी सुविधाए हैं।
413
जानकारी के मुताबिक, यह सभी विधायाक तीन से चार दिन इस लग्जरी रिसॉर्ट में मेहमाननवाजी का लुत्फ उठाएंगे। 16 मार्च को मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हो सकता है। उसी वक्त वह भोपाल लौटेंगे।
513
जानकारी के अनुसार के मध्य प्रदेश के विधायकों के लिए होटल ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में 42 कमरे बुक करवाए गए हैं।
613
बता दें कि एमपी के सीएम कमलनाथ ने अपने विधायकों के खेमे बदलने के डर सता रहा है। इसलिए उन्होंने अपनी ही पार्टी के राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की सुरक्षा में अपनी सरकार एमएलए को जयपुर भेजा है।
713
इस लग्जरी रिसॉर्ट ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट में विदेशी पर्यटक आकर रुकते हैं। इतना ही नहीं देश के कई बड़े बिजनेसमैन और राजनेता यहां से शादी करते हैं।
813
रात के समय इस लग्जरी रिसॉर्ट ब्यूना विस्टा का नजारा कुछ इस तरह दिखाई देता है।
913
अंदर से कुछ ऐसा दिखता है ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट।
1013
बता दें कि पिछले साल महाराष्ट्र में सरकार बनाने के दौरान भी महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों को जयपुर के ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट में रखा था।
1113
बुधवार दोपहर ढाई बजे मध्यप्रदेश कांग्रेस के 91 विधायक जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
1213
मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों के लिए मिठाई लेकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे राजस्थान सरकार के अधिकारी।
1313
जयपुर एयरपोर्ट से एमपी के सभी विधायकों को लग्जरी बसों के जरिए रिजॉर्ट ले जाया गया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos