Katrina Kaif Vicky marriage: आज 32 मेहमान जयपुर आएंगे, फैमिली मेंबर्स-सेलिब्रिटी के साथ कैट-विक्की भी आ सकते

सवाई माधोपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हालांकि, अब तक किसी भी सेलिब्रिटी ने दोनों की शादी के बारे में कंफर्म नहीं किया है। खबर है कि सोमवार को कैटरीना के परिवार के 32 सदस्य और अन्य सेलिब्रिटी जयपुर पहुंच रहे हैं। ये सभी लोग मुंबई (Mumbai) से एक विमान के जरिए दोपहर तक जयपुर (Jaipur) आएंगे। संभावना है कि इन मेहमानों के साथ कैटरीना और विक्की भी सकते हैं। बॉलीवुड के इस जोड़े की रॉयल वेडिंग राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) में हो रही है। यहां चौथ का बरवाड़ा में सिक्स सेंस फोर्ट (Six Senses Fort Barwara) होटल में तीन दिन तक (7 से 9 दिसंबर) शादी की रस्में चलेंगी। आईए जानते हैं शादी की तैयारियों और मेहमानों के बारे में....

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2021 6:35 AM IST
19
Katrina Kaif Vicky marriage: आज 32 मेहमान जयपुर आएंगे, फैमिली मेंबर्स-सेलिब्रिटी के साथ कैट-विक्की भी आ सकते

शादी में आ रहे हैं 120 मेहमान
दोनों 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस फोर्ट नाम के एक शाही महल में शादी करेंगे। ये होटल 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक बुक किया गया है। इस फंक्शन में 120 मेहमान शामिल होने आ रहे हैं। फिलहाल, आज सोमवार को आने वाले मेहमान जयपुर में रुकेंगे या सीधे सवाई माधोपुर निकल जाएंगे, इस बात साफ नहीं हो सकी है। 
 

29

मंगलवार से मेहमानों के आने का सिलसिला तेज होगा
बताया जा रहा है कि इन 32 लोगों में कैटरीना के परिवार के सदस्यों की संख्या ज्यादा है। अन्य सेलिब्रिटी की संख्या कम है। उनके जयपुर होकर सवाई माधोपुर पहुंचने का सिलसिला मंगलवार से तेज हो जाएगा। मेहमानों के लिए फाइव स्टार होटल बुक किए गए हैं। सुरक्षा के लिए बाउंसर्स की तैनाती है।
 

39

विक्की के परिजन भी आज-कल में आ सकते हैं जयपुर
बताते चलें कि कैट-विक्की की शादी में बड़ी संख्या में सेलिब्रिटी के आने की उम्मीद है। विक्की के परिवार के सदस्य भी आज या कल में सवाई माधोपुर पहुंच सकते हैं। हालांकि, इस बारे में भी फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। बताते हैं कि शनिवार को कैटरीना के परिवार के 5 सदस्य जयपुर आ गए थे। ये सभी लोग सवाई माधोपुर पहुंच गए हैं और शादी की तैयारियों को देख रहे हैं।
 

49

विक्की के घर के बाहर स्पॉट हुईं कैटरीना
इससे पहले रविवार रात कैटरीना कैफ को मां सुजैन टरकोटे और परिजन के साथ विक्की कौशल के घर के बाहर स्पॉट किया गया था। कैट सफेद रंग की साड़ी में थी और हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस ने खुशी-खुशी अपने घर के बाहर paparazzi के लिए पोज दिए। 
 

59

क्लीनिक और जिम के बाहर भी दिखीं कैटरीना
इससे पहले रविवार को कैटरीना को मुंबई के एक क्लिनिक में देखा गया था। उससे भी पहले उन्हें जिम में स्पॉट किया गया था, जहां उसके साथ बहन इसाबेल थी, जो उनके साथ मुंबई में रहती हैं। कहा जा रहा है कि ये जोड़ा सब्यसाची द्वारा डिजाइन की ड्रेस पहनेगा।
 

69

शादी में नो-फोन पॉलिसी रखी गई
कैटरीना और विक्की की शादी बहुत ही गोपनीय तरीके से की जा रही है। कहा जा रहा है कि उनकी शादी में नो-फोन पॉलिसी रखी गई है। यानी मेहमान शादी समारोह में फोन यूज नहीं कर पाएंगे। कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि कैटरीना और विक्की ने कथित तौर पर फिल्म निर्देशक कबीर खान के घर दिवाली पर सगाई की।

79

2019 से दोनों डेटिंग कर रहे हैं
दोनों ने कथित तौर पर 2019 में डेटिंग शुरू कर दी थी। इस साल की शुरुआत में एक कार्यक्रम में अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ने पुष्टि की थी कि कहा था- ‘विक्की और कैटरीना एक साथ हैं, यह सच है। क्या मैं मुसीबत में पड़ने वाला हूं। ऐसा कहने के लिए? मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि वे इसके बारे में काफी खुले हैं।’

89

कैटरीना के माता-पिता का बचपन में हो गया था तलाक
कैटरीना की मां सुजैन और पिता मोहम्मद कैफ के बीच उनके बचपन में ही तलाक हो गया था। एक इंटरव्यू में कैटरीना ने इसका जिक्र किया था। उन्होंने स्पष्ट किया था कि हम 8 भाई बहन हैं और सभी को बचपन से उनकी मां ने ही पाला है। मैं खुश हूं कि मां ने पालकर हम सबको बड़ा किया और आज सब अपने मुकाम हासिल कर चुके हैं। कैटरीना 7 बहनों में चौथे नंबर की हैं। एक भाई है।

99

शादी के बाद 700 सीढ़ियां चढ़कर इस मंदिर में जाएंगे विक्की-कटरीना
चर्चा है कि विक्की-कैटरीना शादी के बाद 700 सीढ़ियां चढ़कर चौथ माता के मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं। क्योंकि मान्यता है कि जो कोई यहां वैवाहिक बंधन में बंधता वह इस चमत्कारिक मंदिर में पूरा करने के लिए जरूर जाता है। 
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos