शादी में आ रहे हैं 120 मेहमान
दोनों 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस फोर्ट नाम के एक शाही महल में शादी करेंगे। ये होटल 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक बुक किया गया है। इस फंक्शन में 120 मेहमान शामिल होने आ रहे हैं। फिलहाल, आज सोमवार को आने वाले मेहमान जयपुर में रुकेंगे या सीधे सवाई माधोपुर निकल जाएंगे, इस बात साफ नहीं हो सकी है।