राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली ठंड: सड़क और पेड़ पर जमने लगी बर्फ...मानइस में पहुंचा तापमान, देखिए वो तस्वीरें

जयपुर. पहाड़ी इलाकों से चली सर्द हवा के चलते राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का असर शुरू हो चुका है। राजस्थान में कई इलाकों में बीती रात तापमान माइनस में पहुंच चुका है। राजस्थान में सबसे कम तापमान जयपुर जिले के जोबनेर में दर्ज किया गया है। जोबनेर में माइनस 1 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। जबकि शेखावाटी के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री रहा है। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 25, 2022 6:42 AM IST

15
 राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली ठंड: सड़क और पेड़ पर जमने लगी बर्फ...मानइस में पहुंचा तापमान, देखिए वो तस्वीरें

फिलहाल राजस्थान में इससे कड़ाके की सर्दी से अगले 4 दिनों में कोई भी राहत नहीं मिलने वाली है। प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर चलने के साथ घना कोहरा छाने की संभावना है। 

25


गौरतलब है कि राजस्थान में हर बार दिसंबर शुरुआत से ही सर्दी पढ़ना शुरू हो जाती है। 10 दिसंबर के करीब राजस्थान में रात का पारा माइनस में पहुंच जाता है। लेकिन राजस्थान में इस बार कोई लोकल चक्रवात एक्टिव नहीं हुआ इसके चलते मौसम में बदलाव आया और 20 तारीख के बाद तापमान माइनस में पहुंचा है। उसका कारण सर्द हवाएं है।

35

फिलहाल जयपुर मौसम केंद्र के राधेश्याम शर्मा के मुताबिक अगले 4 दिनों में राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। सीकर चूरू झुंझुनू गंगानगर समेत कई इलाकों में अगले 4 दिनों में घना कोहरा छाने की संभावना है। इस दौरान यहां कोल्ड डे रहेंगे। ऐसे में लोगों को तेज और कड़ाके की सर्दी का अहसास होने वाला है। 

45

वही राजस्थान में आज सर्दी का आलम यह रहा कि खेतों में फसलों ओस की बूंदें देखने को मिली। शेखावाटी के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा भी रहा। विजिबिलिटी बी करीब 100 मीटर के करीब रही। 

55

राजस्थान में बीते सालों के मुकाबले इस बार सर्दी का महीना कम सर्द रहा है। क्योंकि इस बार केवल समूचे राजस्थान में दो से तीन बार ही न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंचा है। जबकि बीते सालों में करीब 10 से 12 दिन तापमान माइनस में रह चुका है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos