चौंकाने वाला है घूंघट में दिख रही इस महिला का कारनामा, वीडियो हद पार करने वाला...हर कोई कह रहा 'बेशर्म'

जयपुर (राजस्थान). जयपुर में पिछले दिनों भगवान विष्णु से शादी करने वाली पूजा सिंह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। पूजा सिंह के अतरंगी जीवन से जुड़े इस वीडियो के बाद फिर से सोशल मीडिया पर बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है। पूजा सिंह एक खेत में दुनाली बंदूक से फायर करती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो को अब सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 24, 2022 9:28 AM IST / Updated: Dec 24 2022, 03:00 PM IST
16
 चौंकाने वाला है घूंघट में दिख रही इस महिला का कारनामा, वीडियो हद पार करने वाला...हर कोई कह रहा 'बेशर्म'

दरअसल पूजा सिंह जयपुर की रहने वाली है और पिछले दिनों भगवान विष्णु के रुप सालिग्राम भगवान से शादी करने के बाद चर्चा में आई थी। पूजा का इंस्टाग्राम पर अकाउंट है। उसमें पिछले तीन से चार दिन में ही दस हजार नए फॉलोअर जुड़ गए हैं। इन फॉलोअर्स की संख्या अब बीस हजार तक जा पहुंची हैं। फेसबुक पर संख्या अलग से है। लेकिन इन यूजर्स में से अधिकतर अब पूजा के खिलाफ कमेंट्स कर रहे हैं।

26

जयपुर के गोविंदगढ़ कस्बे में रहने वाली पूजा सिंह एमए की छात्रा रही है और तीस साल की है। पिछले दिनों पूजा सिंह ने गोविंदगढ़ के ही एक मंदिर में भगवान विष्णु से शादी की थी। यहां तक तो सब सही था लेकिन बाद में उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी उसके बयान के साथ।

36

पूजा सिंह का कहना था कि परिवार मेरी शादी से नाराज है, मैने लड़के से शादी नहीं की है, लड़के मुझे पसंद नहीं है, इस कारण मैने भगवान से शादी करके सभी का मुंह बंद कर दिया हैं । इस शादी में करीब तीन सौ लोग शामिल हुए थे। पूजा ने दावा किया था कि उनके पिता इसके खिलाफ थे इसलिए वे नहीं आए, इस कारण उनकी जगह उनकी तलवार रखी गई थी। बाद में पूजा को लोग मीरा बताने लगे। 

46

सोशल मीडिया पर हंगामा होने के बाद पूजा ने माफी मांगी और कहा कि यह शादी मंगलदोष को हटाने के लिए की गई थी, मेरी तुलना मीरा से नहीं करें। इस पर पूजा सिंह को ट्रोल किया जाने लगा।

56

ये दावा किया गया कि उनके बीस हजार फॉलोअर थे जो इस विवाद के  बाद चालीस हजार हो गए। गलत तरीके से फॉलोअर बढ़ाने के लोगों ने उनका जमकर विरोध किया।

66

 पूजा सिंह इस शादी करने के बाद सोशल मीडिया और अखबारों में उसके लिए लेख छपे और उसे कलयुग की मीरा बाई का तमगा मिल गया। उसने कहा कि शादी से पिता नाराज थे इसलिए उसकी जगह तलवार रख दी उनकी। वे शादी में नहीं आए। पूजा ने कहा था कि वह शादी नहीं करना चाहती थी, लड़के पसंद नहीं थे उसे। पिता दबाव बना रहे थे इस कारण उसने भगवान से शादी कर ली। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos