पूजा सिंह का कहना था कि परिवार मेरी शादी से नाराज है, मैने लड़के से शादी नहीं की है, लड़के मुझे पसंद नहीं है, इस कारण मैने भगवान से शादी करके सभी का मुंह बंद कर दिया हैं । इस शादी में करीब तीन सौ लोग शामिल हुए थे। पूजा ने दावा किया था कि उनके पिता इसके खिलाफ थे इसलिए वे नहीं आए, इस कारण उनकी जगह उनकी तलवार रखी गई थी। बाद में पूजा को लोग मीरा बताने लगे।