अजमेर : लाइलाज ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के इलाज की उम्मीद जगी है। अमेरिका (America) में ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए वैक्सीन तैयार करने वाली टीम में अजमेर (Ajmer) की बेटी डॉ. छवि जैन भी शामिल रहीं। इस वैक्सीन का जानवरों पर सफल ट्रायल के बाद अब महिलाओं पर क्लिनिकल ट्रायल शुरू किया गया है। क्लिनिकल ट्रायल के पहले चरण में ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर से प्रभावित 18-24 साल की महिलाओं में दो हफ्ते के अंतर से तीन डोज दी जाएंगी। यह वैक्सीन अल्फा लेक्टलब्यूमिन नामक ब्रेस्ट कैंसर प्रोटीन पर प्रहार करती है। डॉ. छवि वर्तमान में अमेरिका के लर्निंग इंस्टीट्यूट क्लीवलैंड क्लीनिक में साइंटिस्ट हैं। छवि अमेरिकन कैंसर सोसायटी की फीमेल रिसर्च एंबेसडर भी हैं। आइए बताते हैं कौन हैं डॉ. छवि जैन और कैसा रहा यहां तक का सफर..