दादा थे मुनीम, अजमेर में किराए से रहता था परिवार
पड़ोसी बताते हैं कि पराग के पिता रामगोपाल अग्रवाल (RamGoptal Agrawal) मुंबई में बीएमआरसी (BMRC) में काम करते थे। लेकिन, तब उनके माता-पिता यानी पराग के दादा-दादी अजमेर के धानमंडी इलाके में किराए के मकान में रहते थे।