अजमेर। ट्विटर (Twitter) के को-फाउंडर जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने कंपनी के CEO पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह पराग अग्रवाल ( Parag Agarwal) कंपनी के नए CEO बनाए गए। वे अब तक कंपनी में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर थे। उन्होंने 10 साल पहले ट्विटर जॉइन किया था। 37 साल के पराग ने इसे सम्मान की बात बताया है। भारतीय मूल के पराग का जन्म राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में हुआ है। उनके बचपन की कई यादें इस शहर से जुड़ी हैं। पराग के दादा-दादी सालों अजमेर में किराए के घर में रहे। आज पराग दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट्स में एक ट्विटर के सीईओ बने तो अजमेरवासी फूले नहीं समां पा रहे हैं। AsianetNews ने इनसे बातचीत की है। आईए जानते हैं क्या कहते हैं अजमेरवासी... कैसे जुड़ी हैं उनकी पराग के परिवार के साथ यादें....