बड़ा समझदार है ये ऊंट
राजा ऊंट मालिक की गर्दन को मुंह में पकड़ लेता है, लेकिन समझदार इतना है कि मुंह को दबाता नहीं है। मालिक की छाती पर पैर रखता है, लेकिन वजन को बैलेंस करता है। इसी बहाने आमजन का मनोरंजन करता है। चारपाई के ऊपर चढ़कर जंप लगाता है। इसके अलावा जबर डांस करता है।