बीकानेर (राजस्थान) : उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के रेगिस्तान और मंगोलिया (Mongolia), कजाकिस्तान (Kazakhstan), रुस (Russia) की बर्फबारी से हजारों मील दूर सफर कर बड़ी संख्या में गिद्ध (वल्चर) राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) के जोड़बीड़ में पहुंच चुके हैं। इसी के साथ विदेशी प्रजाति के बाज और चील भी हजारों किलोमीटर का सफर तय कर यहां आए है। इनमें से अधिकांश वल्चर करीब दो हजार किलोमीटर की दूरी तय करके हर साल सर्दियों में बीकानेर आते हैं, कुछ महीने यहां ठहरने के बाद वापस अपने वतन लौट जाते हैं। आइए आपको बताते हैं गिद्धों के यहां का कारण..