दौसा. राजस्थान में पिछले पांच दिनों से किसान जमीन समाधि सत्याग्रह कर रहे हैं। फोटो में दिखाई देने वाली एक महिला किसान है। जिसने अपने बेटे के साथ एक गड्डे में बैठकर अनिश्चितकालीन जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू किया है। दरअसल, दौसा जिले के लाडली का बास गांव में 101 किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह सोमवार को पांचवें दिन भी जारी है। किसान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के लिए अधिग्रहित जमीन का किसानों को बाजार दर पर सही मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन कर रहे हैं। बता दें कि उनके साथ इस सत्याग्रह में किसानों के साथ 31 महिलाएं भी हैं। वह अपने बच्चों के साथ जमीन समाधि लिए हुए हैं।