ये बेहद दुखद: REET एग्जाम के बाद लड़की ने किया सुसाइड, आखिरी शब्द-पेपर अच्छा गया है सिलेक्शन हो जाएगा

जोधपुर. राजस्थान में 26 सिंतबर को राज्य की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) संपन्न हुई। एग्जाम देकर आए अभ्यर्थी अपने परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे हं। लेकिन जोधपुर शहर से इसी बीच एक खबर ऐसी आई है जो बेहद दुखद है। जहां REET परीक्षा देने के बाद छात्रा ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। साथ सुसाइड नोट में लिखा-मेरे पेपर अच्छा गया है  सिलेक्शन हो जाएगा। पढ़िए सुसाइड नोट जिसमें एक ही लाइन 35 बार लिखी...

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2021 1:01 PM IST / Updated: Sep 30 2021, 06:33 PM IST
15
ये बेहद दुखद: REET एग्जाम के बाद लड़की ने किया सुसाइड, आखिरी शब्द-पेपर अच्छा गया है सिलेक्शन हो जाएगा

दरअसल, यह दुखद घटना 28 सितंबर को घटी। जहां 22 वर्षीय सुमन कंवर नाम की लड़की ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुमन किराए का कमरा लेकर जोधपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पाली में रहने वाले जब उसके माता-पिता को इस घटना के बारे में पता चला तो उनके होश उड़ गए।

25

युवती के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ने में बहुत होशियार थी। वह आईएएस अफसर बनना चाहती थी। इसलिए वो अपनी सहेली के साथ किराए से रूम में रहती थी। उसने पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद उसने बीएड किया था। जांच में पता चला है कि जिस वक्त सुमन ने यह कदम उठाया उस दौरान उसकी सहेली गांव गई हुई थी।

35

जोधपुर पुलिस को सुमन के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें करीब 35 बार एक ही लाइन लिखी है। जिसमें लिखा-रीट एग्जाम अच्छा गया है, सिलेक्शन जरूर हो जाएगा। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि छात्रा ने आखिर किस वजह से सुसाइड किया है।

45

कहां बूढ़े माता-पिता बेटी के आईएएस बनने का सपना देख रहे थे। लेकिन जब से इस घटना के बारे में पता चला है तो वह सदम में हैं। उनको यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनकी होनहार बेटी ऐसा भी कर सकती है। उनका कहना है कि जरुर उसके साथ कोई साजिश हुई है।

55

मृतका के पिता भीकसिंह के दो बेटियां थीं एक सुमन और दूसरी प्रेरण। प्रेरणा 12वीं में पढ़ती है, जबकि सुमन  पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुकी थी। पिता करीब  80 साल के हो चुके हैं।  घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं, परिवार को बस इतना इंतजार था कि कब सुमन की नौकरी लग जाए। लेकिन वह तो सपना पूरा करने से पहल ही दुनिया को छोड़ गई।


यह भी पढ़ें-गोरखपुर मनीष गुप्ता हत्याकांड: Viral वीडियो के बाद एक्शन में योगी-बर्खास्त होंगे हैवान पुलिसवाले

यह भी पढ़ें-मनीष हत्याकांड: पत्नी ने शेयर की पति की खून से लथपथ लाश की तस्वीर, सामने आई मौत से ठीक पहले की भी फोटो

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos