REET एग्जाम देने जा रहे 6 दोस्तों की भीषण Accident में दर्दनाक मौत; एक झटके में बिखर गए सारे सपने

Published : Sep 25, 2021, 11:20 AM ISTUpdated : Sep 25, 2021, 11:25 AM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां ट्रेलर और वैन की जबरदस्त टक्कर हो गई। यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि वैन में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देखिए हादसे की हृदय विदारक तस्वीरें...  

PREV
15
REET एग्जाम देने जा रहे 6 दोस्तों की भीषण Accident में दर्दनाक मौत; एक झटके में बिखर गए सारे सपने

दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट शनिवार सुबह जयपुर के पास चाकसू में निमोडिया मोड़ पर हुआ। जहां तेज रफ्तार में चली आ रही वैन ने पीछे से ट्रेलर में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वैन ट्रेलर में अंदर जा घुसी और उसका अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया और अंदर फंसे लोगों को निकाला गया।

25

बताया जा रहा है कि वैन में करीब 11 युवा सवार थे जो आपस में दोस्त थे। सभी युवक बारां से सीकर रीट की परीक्षा यानि राजस्थान टीचर्स इलिजिविलिटी टेस्ट  देने के लिए जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मृतकों की पहचान नहीं कर सकी है। सभी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया  है।

35

हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि वैन में सवार सभी 11 युवक खून से लाल थ। उनको हाथों में जो पेन कॉपी वह खून से लाल हो गईं। शव एक-दूसरे के ऊपर पड़े हुए थे। जो जिंदा बचे उनकी हालत भी भयानक थी। मृतकों के शरीर में कांच के टुकड़े घुसे हुए थे।

45

 हादसे की जानकारी लगते ही राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने हादसे पर ट्वीट करते हुए कहा, 'आज चाकसु के पास रीट परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों की वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 6 छात्रों की मौत व 5 के घायल होने की हृदय विदारक सूचना मिली। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे एवं परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे।'

55

बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) परीक्षा 26 सितंबर को होनी है जिसके लिए राज्य में सैंकड़ों परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।  इसके लिए 16 लाख 22 हजार 19 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। राज्य सरकार ने छात्रों के लिए फ्री बस सेवा का ऐलान किया है। वहीं रेलवे की तरफ से इसके लिए 11 विशेष ट्रेनें चलाई जांएगी।

Recommended Stories