Published : Jan 10, 2020, 12:01 PM ISTUpdated : Jan 10, 2020, 01:00 PM IST
जयपुर (राजस्थान). जिस घर में 10 दिन बाद शहनाई बजनी थी, घरवाले बेटे की शादी की तैयारी कर रहे थे। लेकिन अब उसी घर में मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है। गुरुवार सुबह चूरू में नेशनल हाईवे 11 पर पर हुए वैन और बस के भीषण हादसे ने इस घर की खुशियां छीन लीं। जिसमें दूल्हे के भाई समेत बचपन के 8 दोस्तों की मौत हो गई। वहीं हादसे में मारे गए दो तो सगे भाई थे। ये सभी बीकानेर के अपने दोस्त शफीक खान के साथ उसके बड़े भाई की 19 जनवरी को होने वाली शादी के कार्ड बांटने वैन से रतनगढ़ गए थे।
चश्मदीदों ने बताया कि हादसा बहुत ही खतरनाक था। एक्सीडेंट के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के शिकार लोग बुरी तरीके से बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे। वहीं कोई कह रहा था मैं अब नहीं बच पाऊंगा। तो किसी को तो चीखने का भी मौका नहीं मिला। वैन में सवार 8 लोगों ने मौके पर ह ही दम तोड़ दिया। वहीं करीब आधाा दर्जन लोग घायल हो गए।
25
आलम यह था कि गाने-बजाने की जगह सिसकियां सुनाई दे रही थीं। घरवालों ने निकाय की तैयरी छोड़कर शवों के अंतिम संस्कार करन की तैयारी करने लगे।
35
बस की टक्कर से क्षतिग्रस्त वैन।
45
टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का आगे का हिस्सा ही गायब हो गया। वैन में सवार आठ लोगों की मौत हुई।
55
इस दर्दनाक हादसे की वजह ठण्ड और घना कोहरा बताया जा रहा है। जिसके चलते दोनों वाहनों के चालकों को आमने-सामने कुछ दिखाई नहीं दिया।