बाप के नाम पर कलंक है यह शख्स, डेढ़ साल के बेटे को दर्दनाक मौत देकर बोला-मुझे उससे कोई मतलब नहीं

जयपुर (राजस्थान). जयपुर में श्रेता तिवारी और उसके 21 महीने की हत्या हुए आज एक सप्ताह हो गया। पत्नी और बेटे का मर्डर करवाने वाला आरोपी पति रोहित ने पुलिस पूछताछ में कहा- उसको पत्नी और बेटे को मारने पर कोई दुख नहीं है। यहां तक कि उसने अपने जिगर टुकड़े बेटे की मौत पर एक आंसू तक नहीं बहाया। उसने कहा-मैंने जो चाहा था, वो हुआ, मैं क्यों उसपर पछतावा करूं। यहां तक कि मुझको मेरे बेटे श्रेयम से भी कोई लेना-देना नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2020 9:12 AM IST / Updated: Jan 14 2020, 02:50 PM IST
17
बाप के नाम पर कलंक है यह शख्स, डेढ़ साल के बेटे को दर्दनाक मौत देकर बोला-मुझे उससे कोई मतलब नहीं
इस दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया कि पति रोहित ने ही पत्नी श्रेता तिवारी और बेटे श्रेयम को अपने  दोस्त के साले सौरभ को 20 हजार रुपए देकर मरवाया था।
27
इस दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया कि पति रोहित ने ही पत्नी श्रेता तिवारी और बेटे श्रेयम को अपने  दोस्त के साले सौरभ को 20 हजार रुपए देकर मरवाया था।
37
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि वह शादी से पहले ही किसी लड़की से प्यार करता था। लेकिन उसकी उससे शादी नहीं हो पाई। बस इसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद होता रहता था। जिस युवती से वह प्यार करता था, वो कुछ दिन बाद अमेरिका चली गई थी। लेकिन दोनों में फिर भी बात होती रहती थी। मैं दूसरी शादी करना चाहता था, इसलिए श्रेता को रास्ते से हटाना जरुरी था।
47
आरोपी ने बताया कि उसने सौरभ के साथ मिलकर 3 जनवरी को पत्नी और बेटे की हत्या करने का प्लान बनाया था। मर्डर की पूरी साजिश उसने एयरपोर्ट के पास एक होटल में रची थी। आरोपी सौरभ से हत्या वाली बात कभी मोबाइल पर नहीं करता था। क्योंकि उसको शक था कहीं उसका मोबाइल रिकॉर्ड ना हो जाए। इसलिए वह उसको मिलने के लिए होटल बुलाता था।
57
रोहित तिवारी मूल रूप से दिल्ली के रहने वाला है। सात साल पहले कानपुर की रहने वाली श्रेता मिश्रा से उसकी शादी गाजियाबाद में हुई थी। वह पिछले डेढ़ साल अपने परिवार के साथ यहां किराये पर फ्लेट लेकर रह रहा है। वो इंडियन ऑयल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है।
67
जिस तरह से उसने पत्नी और बेटे की हत्या की है उसको सुनकर शहर के लोग हैरान हैं। वह यही कह रहे हैं कि भगवान ऐसा बाप और पति किसी को ना दे। यह तो इंसान के नाम पर जानवर है।
77
शुरु में तो आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो वह आखिर में टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया।  पुलिस कमिश्नर के सामने रोते हुए बोला-सर मैं अपनी पत्नी के रोज-रोज के झगड़ने से बहुत थक चुका था।  मुझको नए सिर से जिंदगी शुरु करनी थी, जिसकी वजह से मैंने दोनों की हत्या करवा दी। घटना जयपुर के प्रतापनगर स्थित यूनिक टॉवर के आई ब्लॉक में मंगलवार के दिन हुई थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos