दरअसल, यह दिल दहला देने वाली वारदात भरतपुर जिले की चिकसाना थाना क्षेत्र में सामने आई है। जहां गीता लुहार नाम की मां ने अपने 25 साल के बेटे जीतेंद्र की किलरों की 3 लाख रुपए की सुपारी हत्या करवा दी। इसके लिए महिला ने 1 जनवरी को दो लाख रुपए छविराम गैंग को एडवांस के तौर पर दिए, वहीं एक लाख काम हो जाने के बाद देने का वादा किया।