जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2018 परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें दिन रात मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों ने सफलता का परचम लहराया है। आरएएस फाइनल रिजल्ट में सबसे ज्यादा चर्चा हनुमानगढ़ जिले की रहने वाली तीन बहनों की हो रही है। जो एक साथ राज्य की प्रशासनिक परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए अफसर बन गई हैं। तीनों बेटियों साबित कर दिया है कि बेटियां बोझ नहीं, वारदान होती हैं, अगर उनकी परवरिश ठीक से की जाए तो वह हर मुकाम हतिहास रच सकती हैं। आइए जानते हैं इन बेटियों की कामयाबी की कहानी...