दरअसल, सफलता की यह कहानी बाड़मेर जिले के कानासर गांव की एक मुस्लिम लड़की की है। जिसका नाम अनीसा बानो मेहत है। जिसका सिलेक्शन चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी-19 में हुआ है। वह बतौर फास्ट गेंदबाज स्टेट टीम के लिए क्रिकेट खेलेंगी। इतना ही नहीं चयनकर्ताओं ने 27 अगस्त को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में उसका ट्रायल भी देखा।