उदयपुर : 15 साल के बड़े हुनरबाज अब्दुल कादिर इंदौरी...जज्बा ऐसा कि पांव-पांव में सफलता की दुनिया नाप दी। अब्दुल जब सात साल के थे तो एक हादसे में उन्होंने अपने दोनों हाथ गंवा दिए। घर-परिवार के लोग निराश थे लेकिन शायद ही किसी को अंदाजा रहा होगा कि एक दिन उनका अब्दुल अपने जज्बे से उनका नाम इतनी ऊंचाईयों पर पहुंचा देगा। अब्दुल आज स्विमिंग चैंपियन हैं। अब तक उन्होंने 11 मेडल अपने नाम किया है। अब्दुल एक बार फिर चैंपियन बनने को तैयार हैं। वे राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) पहुंचे हैं। यहां 25 मार्च से 21वां नेशनल पैरा स्विमिंग टूर्नामेंट शुरू हो गया है। इस टूर्नामेंट में 23 राज्यों के 400 पैरा स्विमर शामिल हो रहे हैं। टूर्नामेंट 27 मार्च तक चलेगा। उससे पहले जानिए अब्दुल कादिर इंदौरी के जज्बे की कहानी..