दरअसल, यह अनोखी बारात बाड़मेर जिले के दानजी की होदी में शुक्रवार शाम देखने को मिला। जहां दलसिंह के इंजीनियर बेटे मलेश राजगुरु की शादी नारायण सिंह की बेटी सीता कुंवर के साथ हुई। दूल्हा अपनी दुल्हनियां को लेने के लिए शाही बारात लेकर पहुंचा हुआ था। ऊंट से बारात निकालने का जिसने भी सुना और देखा उसने खूब तारीफ की और वीडियो के साथ तस्वीरें खींची।