इस दुल्हन को लेने के लिए ऊंटों से पहुंची बारात, देखने वाले बोल-अद्भुत नजारा, देखिए शाही शादी की तस्वीरें

बाडमेर (राजस्थान). आजकल हर कोई अपनी शादी को खास और अलग बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा देता है। कोई हैलिकॉप्टर से अपनी दुल्हनियां लेने जाता है तो कोई अपनी बारात के लिए ऑडी जैसी लग्जरी कारों का काफिला ले जाता है। लेकिन राजस्थान के बाड़मेर में एक शादी के दौरान ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिला, जिसे देख लोग बोले-यह इस सीन ने तो राजा-महाराजाओं के ज़माने की याद दिला दी। क्योंकि यहां पर एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए 20 ऊंटों से बारात लेकर पहुंचा हुआ था। देखिए शाही बारात की तस्वीरें, जिसने भी देखा देखता रह गया...

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2022 7:39 AM IST
15
इस दुल्हन को लेने के लिए ऊंटों से पहुंची बारात, देखने वाले बोल-अद्भुत नजारा, देखिए शाही शादी की तस्वीरें

दरअसल, यह अनोखी बारात बाड़मेर जिले के दानजी की होदी में शुक्रवार शाम देखने को मिला। जहां दलसिंह के इंजीनियर बेटे मलेश राजगुरु की शादी नारायण सिंह की बेटी सीता कुंवर के साथ हुई। दूल्हा अपनी दुल्हनियां को लेने के लिए शाही बारात लेकर पहुंचा हुआ था। ऊंट से बारात निकालने का जिसने भी सुना और देखा उसने खूब तारीफ की और वीडियो के साथ तस्वीरें खींची।

25

शादी बारात ले जाने वाले दूल्हे मलेश राजगुरु ने बताया कि उनके दादा की इच्छा थी कि जब उनके पोते की शादी हो तो वह ऊंटों से बारात लेकर जाए। यानि  पुरानी परंपराओं के हिसाब से अपनी दुल्हनियां को लेने जाए। जिससे हमारी पुरानी संस्कृति वापस जिंदा हो सके। हालांकि दादा का 2012 में निधन हो गया था। इसलिए उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए यह अनूठी बारात निकाली गई।

35

बता दें कि यह शाही बारात ले जाने के लिए दूल्हे के घरवाले पिछले 5 महीन से तैयारी कर रहे थे। इसके लिए स्पेशल 20 ऊटों को मंगवाया गया। एक ऊंट का 11 हजार रुपए व खाना-पीना का खर्चा आया है। सभी ऊंटों पर तीन लाख रुपए का खर्च आया है। बारात करीब 10 किलोमीटर का सफर तय करके महाबार गांव पहुंची। 

45

बारातियों ने अपने इन ऊंटों को बारात में ले जाने से पहले दुल्हन की तरह सजाया। ऊंट के गले में गोरबंद का इस्तेमाल किया गया था। गले में ही चांदी और जरी की कसीदाकारी पट्टियां, पैरों में नेवरी और घुंघरू पहनाए गए थे।  देखने वाले यही कह रहे थे कि इस बारात ने तो राजा-महाराजाओं का जमाना याद लिया दिया।

55

सोशल मीडिया पर इस बारात की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं जब यह बारात अपने गांव से निकली तो हर ग्रामीण की चेहरे पर खुशी थी। पूरे रास्ते भर लोगों का इसे देखने के लिए भीड़ जुट रही थी। दूल्हे ने कहा-यह देखकर ऐसा लगा कि  ॉआज भी अपनी पुरानी परंपराओं से बहुत प्यार है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos