जेड प्लस सिक्योरिटी में निकला दलित दूल्हा, सुरक्षा ऐसी कि लगे थे 4 थानों के 80 पुलिसवाले

बूंदी, राजस्थान. जात-पात की दकियानूसी सोच के चलते एक दूल्हे को अपनी बिंदौरी निकालने प्रशासन से गुहार लगानी पड़ी। लिहाजा 4 थानों के करीब 80 पुलिसवाले गांव पहुंचे और फिर संगीनों के साये में दूल्हे की बिंदौरी निकाली गई। दरअसल, दूल्हा दलित है। ऊंची जाति के कुछ लोगों को यह कतई मंजूर नहीं था कि दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर उनके मोहल्ले से गुजरे। इसके लिए दूल्हे के परिजनों को धमकी दी गई थी। लोगों ने कहा था कि अगर दूल्हा घोड़ी पर बैठकर गांव में निकला..तो उसकी टांगें तोड़ देंगे। लेकिन दूल्हे राजा नहीं डरे। उन्होंने प्रशासन से हेल्प मांगी। लिहाजा, उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई। बता दें कि दूल्हा एक सरकारी स्कूल में टीचर है। मामला सदर थाने के संगावदा गांव का है। दूल्हे की बिंदौरी जेड प्लस जैसी सुरक्षा में निकली। इसे एक डीएसपी स्तर के अधिकारी लीड कर रहे थे । वहीं प्रशासन की ओर से बूंदी तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी भी मौजूद रहे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2020 5:38 AM IST / Updated: Feb 04 2020, 11:15 AM IST
15
जेड प्लस सिक्योरिटी में निकला दलित दूल्हा, सुरक्षा ऐसी कि लगे थे 4 थानों के 80 पुलिसवाले
बता दें कि दूल्हे परशुराम मेघवाल ने आशंका जताई थी कि उनकी बिंदौरी के दौरान हंगामा हो सकता है। उन्होंने एसपी और कलेक्टर से शिकायत की थी। परशुराम जावरा गांव के एक सरकारी स्कूल में थर्ड ग्रेड टीचर हैं।
25
बिंदौरी सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे निकाली गई। यह गांव के तमाम मोहल्लों से निकली। मंदिरों में दर्शन करने के बाद दोपहर 2 बजे यह वापस लौटी।
35
चूंकि बिंदौरी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था, लिहाजा किसी ने भी उपद्रव करने की कोशिश नहीं की।
45
बता दें कि बिंदौरी राजस्थान में शादी से पहले की एक रस्म है। इसमें दूल्हे या दूल्हन को गांव में घुमाया जाता है। मंदिरों के दर्शन कराए जाते हैं। यह ठीक बारात की तरह होता है।
55
हालांकि सरपंच पति श्यामलाल गुर्जर ने आरोप लगाया कि पूर्व सरपंच रामचंद्र मेघवाल ने बेवजह इस मामले को तूल दिया। गांव के मंदिरों में किसी भी जाति के आने की मनाही नहीं है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos