इस होटल में राजस्थानी और विंटेज दोनों तस्वीर देखने को मिलता है। होटल के कमरे इतने लाजवाब है कि उन्हें देखने पर ऐसा लगता हो कि राजा के महल हो। फर्नीचर सागवान की लकड़ी से और चंदन की लकड़ी से बना हुआ है। इतना ही नहीं इस शाही होटल में स्विमिंग पूल जिम, बार से लेकर तमाम हर एक वह व्यवस्था है जो आदमी को आनंद का अनुभूत करवाती है।