सीकर. सेठ साहूकारों व दानवीरों की धरती शेखावाटी में फिर एक भामाशाह ने दानशीलता की मिसाल पेश की है। जिले के रानोली कस्बे के किशनुपरा गांव में किसान भागीरथ मल ने अपनी पत्नी की याद में अस्पताल बनवाकर स्वास्थ्य विभाग को दान किया है। जिसकी जमीन व भवन निर्माण की लागत करीब 35 लाख रुपये है। भवन में अब आयुर्वेद अस्पताल का संचालन होगा। सोमवार को हुए एक कार्यक्रम में भागीरथ मल ने भवन के दस्तावेज आयुर्वेद अस्पताल के चिकित्सक एचआर कटारिया को सौंपे। जिसके गवाह सैंकड़ों ग्रामीण बने।