कौन है ये पुलिस कांस्टेबल-जो SP और कमिश्ननर पर भी भारी, लड़कियां देखते ही लेने लगती हैं सेल्फी...आखिर क्यों?

जयपुर. राजस्थान में वर्तमान में करीब हजारों की संख्या में पुलिस कॉन्स्टेबल ड्यूटी कर रहे हैं। लेकिन इनमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल ऐसा भी है जिसके लुक्स लोगों को इतने पसंद है कि वह एसपी कमिश्नर को छोड़ उसके साथ सेल्फी खिंचवाने लग जाते हैं। हालात यह है कि जब भी तो वह कॉन्स्टेबल ड्यूटी करने के लिए जाता है तो उसे यदि लड़कियां देख लेती है तो लड़कियां भी खुद की फोटो कांस्टेबल के साथ खिंचवाने से नहीं रोक पाती है। इतना ही नहीं इस कॉन्स्टेबल के सोशल मीडिया अकाउंट पर हजारों फॉलोअर्स है। इतना ही नहीं जब भी है कोई फोटो या वीडियो अपलोड करता है तो उसे महेश कुछ ही घंटों में लाखों लोग देखते हैं। पढ़िए इस रियल हीरो की असली कहानी...

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 5, 2023 12:28 PM IST
14
 कौन है ये पुलिस कांस्टेबल-जो SP और कमिश्ननर पर भी भारी, लड़कियां देखते ही लेने लगती हैं सेल्फी...आखिर क्यों?

हम बात कर रहे हैं राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल अनिल मीणा की। जो खुद को कॉप अनिल नाम सुनना ज्यादा पसंद करते हैं। फिलहाल अनिल राजस्थान पुलिस विजयपुर रेंज में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। बीते दिनों उनकी पोस्टिंग जयपुर के चाकसू थाने में थी। इस दौरान से वह चर्चा में आना शुरू हुए। 
 

24

कॉन्स्टेबल अनिल मीणा भले ही कैसे भी रहते हो। लेकिन वह अपनी ड्यूटी को लेकर भी काफी एक्टिव है। इसके अलावा उन्हें घूमने का काफी शौक है। कॉन्स्टेबल अनिल मीणा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने घूमते हुए कई फोटो और वीडियो अपलोड किए हुए हैं।

34

इसके अलावा राजस्थान पुलिस की गाड़ियों और राजस्थान पुलिस अकैडमी समेत कई वीडियो और फोटो साथ ही जॉइनिंग के दौरान दीक्षांत समारोह की फोटो भी अन्य सोशल मीडिया पर डाली हुई है। 

44

अनिल के मुताबिक पिछले करीब 2 महीने से उनके फॉलोअर्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी आ रही है। ऐसे में वह लगातार प्रयास कर रहे हैं कि ड्यूटी के अलावा वह अपने फॉलोअर्स के लिए कुछ अलग और नया करते रहें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos