बता दें कि अभिनी का पूरा परिवार सरकारी नौकरी करता है। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है और उनके पिता सुधीर ए.टी. केरल पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद व माता जेल विभाग केरल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट पद से सेवानिवृत्त है। वहीं उनके ससुर पूसाराम महला रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में बतौर एएसआई वेस्ट बंगाल में अपनी सेवाएं दे रहे है। पति भी सीआईएसफ में हैं।