कौन है 2 बच्चों की मां इंस्पेक्टर बहू, जिसने एक्ट्रेस को छोड़ा पीछे, दिल जीतने वाली है कहानी...देखें तस्वीरें

जयपुर/ गुडगांव. हाल ही में गुडगांव में हुए ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिसेज इंडिया वन इन मिनियन में राजस्थान के टोंक जिले के देवली में तैनात सीआईएसएफ की रिजर्व बटालियन की सब इंस्पेक्टर अभिनी सुस्मित ने अपना जलवा बिखेरा है। अभिनी ने इस कॉन्टेस्ट में सैकड़ों खूबसूरत महिलाओं और लड़कियों को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। अभिनी मूल रूप से केरल की रहने वाली है। जिसका राजस्थान के सीकर जिले में ससुराल है। अभिनी का बचपन से ही इस तरह का खिताब जीतने का सपना था। जो अब सच हो चुका है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 4, 2023 7:40 AM IST / Updated: Jan 04 2023, 01:30 PM IST
16
 कौन है 2 बच्चों की मां इंस्पेक्टर बहू, जिसने एक्ट्रेस को छोड़ा पीछे, दिल जीतने वाली है कहानी...देखें तस्वीरें

अभिनी ने बातचीत में बताया कि उनका बचपन से ही सपना कहा कि वह एक मॉडल बने । लेकिन 2011 में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका सिलेक्शन सीआईएसएफ में हो गया। ऐसे में इनका मॉडल बनने का सपना भी बीच में ही अधूरा रह गया। 

26

 सीआईएसफ में नौकरी करने के दौरान साल 2013 में उनके साथ काम कर रहे प्रवीण महला से उन्हें प्यार हो गया। करीब 1 साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी भी कर ली। इसके बाद अभिनी में यह बात अपने पति को बताई कि उसे एक मॉडल बनना है।

36

अभिनी ने पति से कहा मॉडलिंग के कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना है। पति ने भी उसका साथ दिया और उसे तैयारी शुरू करवा दी। इसके बाद अभिनी ने कैटवॉक और कॉस्ट्यूम सिलेक्शन के लिए खूब तैयारी की।

46

अभिनी ने पति से कहा मॉडलिंग के कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना है। पति ने भी उसका साथ दिया और उसे तैयारी शुरू करवा दी। इसके बाद अभिनी ने कैटवॉक और कॉस्ट्यूम सिलेक्शन के लिए खूब तैयारी की।

56

अभिनी का कहना है कि उनका सपना है कि वह अपनी नौकरी तो पूरे निष्ठा और कर्तव्य के साथ करेगी। इसके अलावा उनका मेन मोटिव है कि ट्रांसजेंडर की सामाजिक समानता के लिए काम करे। इसके लिए सबसे पहले वह ट्रांसजेंडर लोगों के माता-पिता की सोच में बदलाव करेगी। इसी से उनका लक्ष्य कामयाब होगा।

66

बता दें कि अभिनी का पूरा परिवार सरकारी नौकरी करता है। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है और उनके पिता सुधीर ए.टी. केरल पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद व माता जेल विभाग केरल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट पद से सेवानिवृत्त है। वहीं उनके ससुर पूसाराम महला रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में बतौर एएसआई वेस्ट बंगाल में अपनी सेवाएं दे रहे है। पति भी  सीआईएसफ में हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos