बता दें कि रूपा ने एग्जाम 2017 में 603 अंक प्राप्त किए हैं, उसको आल इंडिया में 2283वीं रैंक मिली थी। इस रैंक पर उन्हें बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल गया। कॉलेज की फीस और हॉस्टल खर्च इतना था कि उसके पास इसके लिए दिक्कत थी वो यह कैसे भरे। हालांकि उस समय राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आगे आईं और बीकानेर कलेक्टर अनिल गुप्ता को रूपा की मदद के लिए निर्देश दिए।