दरअसल, पति-पत्नी रुकमणी रियार व सिद्धार्थ सिहाग दोनों ही राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। जहां आईएएस रुकमणी रियार श्रीगंगानगर में जिला कलेक्टर पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं तो वहीं, उनके हसबैंड और आईएएस सिद्धार्थ सिहाग चूरू में बतौस कलेक्टर हैं। संयोग की बात यह है कि दोनों को इसी साल जनवरी माह में कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई थी। दोनों ही युवा अफसर हैं और राजस्थान सरकार ने इन पर भरोसा जताया है। तो आइए जानते हैं दोनों की सफलता की कहानी...