97 साल की उम्र में सरपंच बनकर चौंकाया, गांववालों ने युवाओं से ज्यादा बुजुर्ग पर भरोसा जताया

सीकर, राजस्थान. राजस्थान में हुए पंचायत चुनाव के दौरान एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां सीकर में सरपंच के पद पर उम्रदराज विद्यादेवी निर्वाचित हुई हैं। विद्यादेवी की उम्र है 97 साल। उन्हें राजस्थान की सबसे उम्रदराज सरपंच माना जा रहा है। वे पहले चरण में नीमकाथाना के पुरान बास ग्राम पंचायत से सरपंच चुनी गई हैं। विद्यादेवी ने अपनी जीत के लिए भगवान के साथ गांववालों को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि वे अपने गांव के विकास पर ध्यान देंगी। गांव को स्वच्छ बनाने की दिशा में भी काम करेंगी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2020 7:39 AM IST
16
97 साल की उम्र में सरपंच बनकर चौंकाया, गांववालों ने युवाओं से ज्यादा बुजुर्ग पर भरोसा जताया
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 87 पंचायत समितियों की 2726 ग्राम पंचायतों के 26800 वार्डों के चुनावों का शुक्रवार शाम रिजल्ट निकाला गया। सरपंच पद के लिए 17 हजार 242 उम्मीदवार मैदान में थे।
26
विद्या देवी से पहले उनके पति भी 1990 से लगातार 25 सालों तक सरपंच चुके हैं। पूरा गांव इस परिवार का बड़ा सम्मान करता है। ये लोग भी गांववालों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। विद्या ने आरती मीणा को 207 वोटों के अंतर से हराया।
36
विद्या देवी को 843 मत मिले थे।उनकी प्रतिद्वंद्वी आरती मीणा को 636 मत मिले थे।
46
ग्राम पंचायत में 4,200 मतदाताओं में से 2,856 ने वोट डाले। यहां 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
56
विद्यादेवी आज भी खुद गांववालों के बीच पहुंचती हैं। वे कहती हैं कि उन्हें किसी की मदद की जरूरत नहीं। वे सरपंच बनी हैं, तो अपनी जिम्मेदारी खुद उठाएंगी।
66
अपने परिवार के साथ जीत के बाद खुशी जतातीं विद्यादेवी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos