गृह मंत्री अमित शाह अपने इस दौरे के दौरान थार की वैष्णो देवी,रुमाल वाली देवी, सेनिको की देवी के नाम से विख्यात तनोटमाता के दर्शन करने के लिए भी पहुचेंगे। इसके बाद वो वह सीमा चौकी रोहिताश पहुंच जवानों से रूबरू होगे साथ ही रात्रि विश्राम भी सीमा चौकी पर ही करेंगे। वही 5 दिसंबर को शहर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होने वाली राइजिंग डे परेड के साक्षी बनेंगे।