जयपुर. साल 2023 का आज पहला दिन है। राजस्थान में कोरोना के चलते 2 साल के लंबे इंतजार के बाद लोगों ने बीती रात बिना किसी पाबंदी के नए साल का जश्न मनाया। जिसके बाद आज सुबह से अब राजस्थान के मंदिरों में नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग गई है। राजस्थान के जयपुर जिले के गोविंद देव मंदिर मोती डूंगरी गणेश मंदिर सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश, चित्तौड़गढ़ के सांवरिया सेठ और जैसलमेर के तनोट माता के मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है। हालात यह है कि आने वाले 7 दिनों में 5 मंदिरों में करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों के दर्शन करने की संभावना है।