मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला बताया कि एमपी में इससे पहले साल 1935 0.6 डिग्री, 1966 3.1 डिग्री और 2011 2.3 डिग्री में ऐसी ठंड पड़ी थी। दिसंबर की सर्दी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हालत यह है कि भोपाल सहित 14 जिले शीतलहर की चपेट में हैं। 22 जिलों के कस्बे और गांव में कोल्ड डे रहा। आलम यह हो गया है कि रायसेन, ग्वालियर में घास का मैदान बर्फ का मैदान बन गया है। दमोह में मड़ियाहार में 0.5 डिग्री तो शहडोल के कल्याणपुर में 0.8 रिकॉर्ड तापमान दर्ज हुआ।