जयपुर/ भोपाल। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखाई देने लगा है। राजस्थान और मध्य प्रदेश कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है। जहां राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में कश्मीर की तरह बर्फ जमाने वाली सर्दी पड़ रही है, जिससे तापमान माइनस में बना हुआ है। रेतीली जमीन से लेकर पेड़ों तक पर ओस की बूंदे बर्फ की तरह जम गई हैं। शेखावाटी का तापमान श्रीनगर की बराबर रिकॉर्ड किया गया है। वहीं मध्य प्रदेश में हाड़-मांस कंपा रही सर्दी ने तो 86 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में अगले कुछ दिन तक कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं फोटोज़ में राजस्थान और मध्य प्रदेश के तापमान के बारे में...