राजस्थान में इन 5 IAS अधिकारियों ने 2022 में बटोरी सुर्खियां: कोई खुद की शादी से तो कोई मंत्री के बयान को लेकर

जयपुर (jaipur). साल 2022 से खत्म होने जा रहा है। राजस्थान में पॉलिटिक्स के साथ - साथ इस साल में कई आईएएस अधिकारियों ने भी सुर्खियां बटोरी है (rajasthan news)। इनमे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव कुलदीप राका, जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी, अलवर कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी और टीना डाबी की बहन रिया डाबी है। इनमें से 1- 2 कलेक्टर को तो कई बार सोशल मीडिया पर ट्रॉलिंग का शिकार भी होना पड़ा। अब पढ़िए इन सभी आईएएस अधिकारियों के सुर्खियों में रहने के कारण (rajasthan updates)

Sanjay Chaturvedi | Published : Dec 29, 2022 8:03 AM IST
15
राजस्थान में इन 5 IAS अधिकारियों ने 2022 में बटोरी सुर्खियां: कोई खुद की शादी से तो कोई मंत्री के बयान को लेकर

1. आईएएस टीना डाबी (IAS teena dabi)

मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली टीना डाबी अपनी जोइनिंग के बाद से लगातार ही विवादों में रही है। पहले तो उन्होंने कश्मीर के निवासी आईएएस अधिकारी आमिर से शादी की तो उन्हें काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी ट्रॉल किया। आईएएस टीना डाबी की यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई और उन्होंने तलाक ले लिया। इसके बाद इस साल उन्होंने अपने से करीब 11 साल बड़े आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी की।
 

25

2.  आईएएस प्रदीप गवांडे (IAS pradip gawande) 

2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे वैसे तो किसी आलोचना का शिकार नहीं हुए और ना ही कोई सुर्खियों में रहे हो लेकिन टीना डाबी से शादी के बाद प्रदीप गवांडे भी लगातार सुर्खियों में रहे हैं। क्योंकि वह अपनी पत्नी आईएएस टीना डाबी से उम्र में करीब 12 साल बड़े हैं। इन दोनों ने पहले तो एक दूसरे को करीब 1 साल तक डेट किया। इसके बाद दोनों ने जयपुर में शादी की। वर्तमान में टीना डाबी जैसलमेर तो उनके पति प्रदीप बीकानेर में पोस्टेड है।

35

3. आईएएस कुलदीप रांका (IAS kuldip ranka)

आईएएस कुलदीप राका वैसे तो सन 1994 के आईएएस अधिकारी हैं। वह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव है। इस बार कुलदीप राका विवादों में तब आए जब खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुझे जलालत भरे पद से हटाकर सारे अधिकार आईए एस कुलदीप राका को दे दे क्योंकि सारे विभागों के मंत्री तो कुलदीप रांका ही है। हालांकि बाद में मंत्री अशोक चांदना ने अपने इस बयान के लिए माफी भी मांगी थी। लेकिन कई दिनों तक आईएएस अधिकारी कुलदीप राका सुर्खियों में रहे थे।

45

4. आईएएस जितेंद्र कुमार सोनी (IAS jitendra kumar soni)

2009 बैच के आईएएस अधिकारी जितेंद्र कुमार सोनी वर्तमान में अलवर जिला कलेक्टर है। वह अब तक करीब आधा दर्जन से ज्यादा जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं। इसी साल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी को जिले में दिव्यांगों के लिए बेहतरीन काम करने के लिए अवार्ड दिया था। जितेंद्र कुमार सोनी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के ही रहने वाले हैं।

55

5. आईएएस रिया डाबी (IAS riya dabi)

आईएएस अधिकारी टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी साल 2021 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बन गई। 2022 में उन्हें अलवर में एसीएम की पोस्ट पर नियुक्ति मिली है। रिया के सुर्खियों में रहने का मुख्य कारण यह रहा कि उनकी बड़ी बहन टीना डाबी और जीजा प्रदीप भी आईएएस अधिकारी है। हालांकि पोस्टिंग होने के बाद से अब तक कोई मौका नही आया कि जब रिया सुर्खियों में आई हो।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos