उज्जैन. 14 मई, गुरुवार को ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है। इस दिन सूर्योदय श्रवण नक्षत्र में होगा। सुबह 9.27 के बाद धनिष्ठा नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। गुरुवार को पहले श्रवण नक्षत्र होने से ध्वज और उसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र होने से श्रीवत्स नाम के 2 शुभ योग इस दिन बन रहे हैं। गुरुवार की रात लगभग 8.48 पर सूर्य राशि परिवर्तन कर मेष से वृष में प्रवेश करेगा। सभी राशियों पर इसका असर दिखाई देगा। जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन-