कर्क
फायदा- यात्रा से धन लाभ हो सकता है। योजना बनाकर कोई नया काम शुरू करेंगे, इससे फायदा होगा। समाज में मान-सम्मान मिलेगा।
नुकसान- किसी से विवाद हो सकता है। काम टालने की आदत परेशानी में डाल सकती है। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा न करें।
उपाय- माता-पिता को वस्त्र उपहार में दें।