आज भाग्य का साथ मिलेगा एवं आय बेहतर बनीं रहेगी। सभी ओर से सहयोग प्राप्त होगा। व्यय की अधिकता होगी एवं समय पर काम नही हो पाएंगे। व्यापार में शिथीलता समाप्त होगी एवं नौकरी में अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। शिक्षा-पढ़ाई में सहपाठियों से आगे रहेंगे। शिक्षक आपकी प्रशंसा करेंगे। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त होंगे। किसी दूसरे के मामले में न बोलें, नहीं तो आपका भी विवाद हो सकता है।
उपाय- हनुमानजी को चमेली के तेल का दीपक लगाएं।