उज्जैन. 31 अगस्त, मंगलवार (August 31, Tuesday) को भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। इस दिन रोहिणी नक्षत्र सुबह 9 बजे तक रहेगा। इसके बाद मृगशिरा नक्षत्र दिन भर रहेगा। मंगलवार को पहले रोहिणी नक्षत्र होने से मातंग नाम का शुभ योग और इसके बाद मृगशिरा नक्षत्र होने से राक्षस नाम का अशुभ योग इस दिन बन रहा है। मंगलवार को दोपहर में सूर्य नक्षत्र परिवर्तन कर उत्तरा भाद्रपद से रेवती नक्षत्र में प्रवेश करेगा।