उज्जैन. 9 अगस्त, सोमवार को श्रावण (Sawan) मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। इस दिन अश्लेषा नक्षत्र सुबह 10.30 तक रहेगा। इसके बाद मघा नक्षत्र दिन भर रहेगा। सोमवार को पहले अश्लेषा नक्षत्र होने से सौम्य नाम का शुभ योग और उसके बाद मघा नक्षत्र होने से ध्वांक्ष नाम का अशुभ योग इस दिन बन रहा है। इस दिन सुबह चंद्रमा राशि बदलकर कर्क से सिंह में प्रवेश करेगा। चंद्रमा के राशि परिवर्तन का असर सभी लोगों पर दिखाई देगा। जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन…