उज्जैन. 9 नवंबर, सोमवार को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। इस दिन सूर्योदय मघा नक्षत्र में होगा, जो पूरे दिन रहेगा। सोमवार को मघा नक्षत्र होने से ध्वांक्ष नाम का अशुभ योग इस दिन बन रहा है। रविवार की रात से चंद्रमा राशि परिवर्तन कर कर्क से सिंह राशि में आ चुका है। इसका असर भी सोमवार को सभी राशियों पर दिखाई देगा। जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन…