रिलेशनशिप डेस्क : प्यार होना अपने आप में एक खास एहसास होता है। जब कोई प्यार में पागल होता है, तो दुनिया वालों को तो उसकी दीवानगी नजर आ जाती है। लेकिन कई आप ही समझने में देरी कर देते हैं, कि यू आर इन लव (you are in love) । वैसे तो प्यार का एहसास ही कुछ ऐसा होता है, जिसे अनुभव करना अनोखा होता है, पर कई बार हम कंफ्यूज हो जाते हैं, कि क्या वाकई ये सच्चा प्यार है या महज एक आकर्षण। तो चलिए आज अपकी इसी कंफ्यूजन को दूर करते हैं और आपको बताते हैं प्यार हो जाने के symptom क्या होते हैं...
प्यार एक ऐसा एहसास है जो जिन्दगी में एक न एक बार सभी को होता है, पर सच्चे प्यार को समझ पाना और वक्त रहते उससे कहना ये बड़ी बात होती है। सिर्फ किसी का अच्छा लगना, उसकी बातें अच्छा लगना प्यार नहीं होता।
210
जब आपको सच्चा प्यार होता है, तो आपको उस इंसान की खूबियों के साथ उसकी कमियां भी अच्छी लगने लगती है। अगर आप उसमें किसी सुधार की चाह किए बगैर उसी रूप में उसे स्वीकार करने को तैयार हो, तो यही प्यार है।
310
दोस्ती में प्यार या प्यार में दोस्ती होना बहुत जरूरी है। कई बार हमारा कोई दोस्त हमे अच्छा लगने लगता है और हमें एहसास भी नहीं होता कि हम उसे प्यार करने लगे है। बता दें कि प्यार की पहली सीढ़ी दोस्ती होती है, इसलिए अगर आपको अपना कोई दोस्त अच्छा लगने लगा हो, तो इसे नजरअंदाज नहीं करें।
410
आपकी जिंदगी में कोई ऐसा आए, जिसके बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है। उस इंसान से बार-बार मिलने का मन होता हो, बेवजह उससे घंटों बातें करने के बाद भी आप मन ही मन मुस्कुराते हो, तो समझ जाइए की आपको प्यार हो गया है।
510
आप कोई रोमांटिक फिल्म देख रहें हैं और फिल्म में हीरो और हीरोइन की जगह अपने और अपने पार्टनर को देखने लगे, तो इसे भी प्यार ही कहते हैं।
610
जब किसी के साथ बिताया गया पल आपके जहन में बार-बार आए और उन्हीं खूबसूरत लम्हों को याद करके आप उसी पल को फिर से जीना चाहे, तो मान लें यू आर इन लव।
710
जब आप अपने बारे में कम और किसी और के बारे में ज्यादा सोचें। उसकी पसंद-नापसंद का खास ध्यान रखें। अपना नुकसान करके भी उसका अच्छा करने की चाह हो, तो ये भी प्यार होने का एक symptom है।
810
रात को सोते वक्त या सुबह उठते ही नींद की खुमारी में भी उनका ख्याल आ जाए और उनसे मिलने के लिए दिल बेताब हो जाए। सोने से पहले और उठने के बाद फोन में उसकी तस्वीर देखकर खुशी मिले, तो इसे ही प्यार कहते हैं।
910
मोबाइल की घंटी बजने या मिस कॉल आने पर ऐसा लगे कि उसने ही कॉल किया होगा। मैसेज आते ही फोन में देखना कि क्या उसका मैसेज है, ये भी प्यार होने की निशानी है।
1010
कोई माने या नहीं माने लेकिन प्यार में हो, तो जलन तो जरूर होगी। आपके पार्टनर का किसी और से बात करना, आपको छोड़कर किसी और के समय बिताना अगर आपको पसंद नहीं आए, तो समझ जाइए कि प्यार की शुरुआत तो हो गई है।