Breakup Day 2022: रिश्ता टूटने के बाद इस तरह खुद को करें पैंपर, नहीं आएगी पार्टनर की 1 पल भी याद

रिलेशनशिप डेस्क : वैलेंटाइन वीक के बाद अगला हफ्ता एंटी-वैलेंटाइन वीक (anti valentine week) के रूप में मनाया जाता है, जिसका आखिरी दिन आज है। एंटी-वैलेंटाइन वीक की शुरुआत स्लैप डे से हुई और आज इसका समापन ब्रेक-अप डे (Breakup Day 2022) के साथ होगा। ब्रेकअप या किसी रिश्ते का टूटना बहुत दर्द भरा होता है। कई लोग तो इसे भूलकर आगे की लाइफ जीने लगते है, लेकिन कुछ के लिए ये जिंदगी खत्म होने जैसा हो जाता है। ऐसे में ब्रेकअप से उबरना उनके लिए बहुत मुश्किल होता है। तो चलिए आज ब्रेकअप डे पर हम आपको बताते हैं कि पार्टनर के दूर जाने के बाद आप कैसे खुद से इश्क कर सकते है और कैसे ब्रेकअप (Breakup) के गम को भूला सकते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2022 6:35 AM IST / Updated: Feb 21 2022, 12:33 PM IST

17
Breakup Day 2022: रिश्ता टूटने के बाद इस तरह खुद को करें पैंपर, नहीं आएगी पार्टनर की 1 पल भी याद

क्या होता है ब्रेकअप
ब्रेकअप का मतलब सिर्फ लव रिलेशन के खत्म होने से नहीं है। ये किसी दोस्त, परिवार, पार्टनर या आपके किसी अपने के दूर होने या उससे रिश्ता टूटना होता है।

27

ब्रेकअप के साइड इफेक्ट्स
किसी रिश्ते का टूटना किसी ट्रॉमा से कम नहीं होता है।  जब कोई रिश्ता खत्म हो जाता है, तो आप क्रोध, इनकार, उदासी, भय या डिप्रेशन का अनुभव कर सकते हैं। 

37

ब्रेकअप के बाद याद रखें ये बातें
- आगे बढ़ने में समय लगता है।
- आपको शोक की प्रक्रिया में जल्दबाजी करने की आवश्यकता नहीं है।
- लोगों को याद करना और उनके बारे में यादें रखना सामान्य है।

47

ब्रेकअप से निपटना
मूव ऑन करना या आगे बढ़ना सीखें। ब्रेकअप को भूलना बेशक मुश्किल हो सकता है। लेकिन जो हुआ उसे जाने देने के बारे में सोचना ही आपका पहला कदम होना चाहिए। 

57

खुद से इश्क करना सीखें
ब्रेकअप के बाद बंद कमरे में रहने या अकेला रहने से कुछ नहीं होता। बल्कि ऐसे में आप अपने ऊपर ध्यान दें और ऐसी चीजें करें जिससे आपको सुकून मिलता हो।

ये भी पढ़ें- Relationship Tips: आखिर क्यों कभी-कभी रिश्ते से ब्रेक लेना है जरूरी, बेहतर हो सकता है पार्टनर के बीच प्यार

Wedding Tips: फर्स्ट एड बॉक्स से लेकर पैड्स तक दुल्हन को शादी के दिन इमरजेंसी किट में रखनी चाहिए ये 8 चीजें

67

अल्कोहल से बचें
ब्रेकअप के बाद कई लोग शराब, सिगरेट या अन्य बुरी आदतों में पड़ जाते है और अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद कर लेते है। लेकिन आपको इन चीजों से बचने की कोशिश करनी चाहिए।

77

फैमिली और फ्रेंड्स के साथ टाइम बिताएं
ब्रेकअप के बाद आपको किसी के साथ की जरूरत होती है। अपनी भावनाओं को अपने किसी अच्छे दोस्त या परिवार के सदस्यों के साथ बांटने से आपका मन हल्का हो जाएगा और वो लोग आपको इस दर्द से निकलने का सही रास्ता भी बताएंगे।

ये भी पढ़ें- Relationship Tips: पहली बार पार्टनर के साथ घूमने का है प्लान, तो भूलकर भी ना करें ये गलती

Relationship Tips: पति का दिल जीतने के लिए उन्हें दें ये 5 बेस्ट कॉम्प्लिमेंट्स, झट से पिघल जाएगा उनका गुस्सा

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos