FIFA World Cup 2022: इतनी हॉट है लियोनेल मेसी की वाइफ, 3 बच्चों के बाद भी है इतनी फिट

Published : Nov 27, 2022, 12:43 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में हर दिन धमाकेदार मैच खेले जा रहे हैं। शनिवार को अर्जेंटीना और मैक्सिको के बीच हुए शानदार मैच में लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की टीम अर्जेंटीना ने 2-0 से मेक्सिको को मात दी। इस मैच में स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी ने मैच का पहला गोल दाग कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके साथ ही मेसी ने अब तक खेले गए फीफा वर्ल्ड कप में 8 गोल कर लिए हैं, जो स्टार प्लेयर माराडोना के बराबर है। मेसी की शानदार जीत के बाद आइए आज हम आपको मिलवाते हैं उनकी खूबसूरत वाइफ से...

PREV
17
FIFA World Cup 2022: इतनी हॉट है लियोनेल मेसी की वाइफ, 3 बच्चों के बाद भी है इतनी फिट

दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी जितना अपने खेल के लिए लोकप्रिय हैं उतना ही अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उनकी वाइफ का नाम एंटोनेला रोकुज़ो (Antonella Roccuzzo) है।
 

27

मेसी और उनकी वाइफ की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते हैं और सालों की दोस्ती के बाद दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया और 30 जून 2017 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
 

37

क्या आप जानते हैं मेसी और एंटोनेला शादी से पहले ही दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके थे। उनके पहले बच्चे का जन्म 2012 में हुआ था। इसके बाद उनके मंझले बेटे का जन्म सितंबर 2015 में हुआ। शादी के बाद 2018 में इनके घर तीसरे बेटे का जन्म हुआ।

47

3 बच्चों के बाद भी मेसी की वाइफ एंटोनेला रोकुज़ो बेहद फिट और ग्लैमरस लगती हैं। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं उनके इंस्टाग्राम पर 115K फॉलोअर्स हैं।

57

एंटोनेला आए दिन अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए मेसी और उनकी वाइफ स्विमिंग कॉस्ट्यूम में कितने स्टनिंग लग रहे हैं।
 

67

एंटोनेला मेसी को हर मैच में चीयर करने के लिए आती हैं। 2014 वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक वो हर मैच में उनके साथ नजर आई हैं। अब इन दो तस्वीरों में ही देख लीजिए, एक 2014 की है और एक 2022 की।

77

अब यह देखिए मेसी के तीनों बच्चे। तीनों ही बेटे उनकी फुटबॉल टीम की जर्सी पहने नजर आ रहे है और बेहद क्यूट लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये फोटो खूब वायरल हुई थी।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के ट्विटर पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन- 'भाई ऐसी फोटो मत पोस्ट करो, सुबह-सुबह हो जाता हार्ट अटैक'

IND V/S NZ: रिषभ पंत के फेल होने पर सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़, बीसीसीआई से पूछे जा रहे कई सवाल

Recommended Stories