किसी ने सांप से तो किसी ने तकिए से ही कर ली शादी, देखें दुनिया की 8 सबसे अजीब वेडिंग

रिलेशनशिप डेस्क : शादी जन्मों-जन्मों का बंधन होता है जिसमें दो शख्स आपस में एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाते हैं और अपना वैवाहिक जीवन बिताते हैं। औरत और मर्द या दो मर्दों या दो स्त्रियों की शादियां तो आपने खूब देखी होंगी। लेकिन आज हम आपको ऐसी आठ अजीबोगरीब शादियों के बारे में बताते हैं जिसमें शख्स ने किसी इंसान से नहीं बल्कि किसी ने अपने तकिए से तो किसी ने पिज़्ज़ा से शादी कर ली...

Deepali Virk | Published : Jan 5, 2023 6:59 AM IST
18
किसी ने सांप से तो किसी ने तकिए से ही कर ली शादी, देखें दुनिया की 8 सबसे अजीब वेडिंग

जापान में एक 28 साल के शख्स जिन-ग्यू ने अपने पिलो यानी कि तकिए से ही शादी कर ली। दरअसल, उसे डाकिमाकुरा(dakimakura) जापान का एक बड़ा तकिया जिसके एक साइड पर कोई एक कार्टून कैरेक्टर बना होता है उससे प्यार हो गया। इसके बाद ली ने पूरे रीति रिवाज से इस तकिए से शादी की ।

28

चाइना के 31 साल के जेंग ने 2016 में एक फीमेल रोबोट बनाया और 2017 में उसी रोबोट के साथ उन्होंने शादी रचा ली। वह कहते हैं कि उन्हें किसी इंसान से सच्चा प्यार नहीं हुआ बल्कि उन्हें अपने रोबोट से प्यार हो गया।

38

अजीबोगरीब शादियों की लिस्ट में भारत की एक शादी भी आती है। जहां पर बिमबाला दास नाम की महिला ने जहरीले कोबरा सांप से साल 2006 में शादी रचाई। वह कहती हैं कि उसे इससे बहुत प्यार है। वह इसे अपने साथ एक बिल में रखती है और इस बिल के बाहर वह उसे पीने के लिए दूध भी देती है।

48

दुनिया की अजीबोगरीब शादियों के लिस्ट में यह एक शादी भी आती है, जहां थाईलैंड में एक आदमी ने अपनी गर्लफ्रेंड की डेड बॉडी के साथ शादी रचाई। लोग इसे फ्यूनरल वेडिंग कहते हैं। इस आदमी का नाम डेफी और उसकी मृतक गर्लफ्रेंड का नाम एन्नी था।
 

58

पेरिस का एफिल टावर बेहद खूबसूरत है और कई लोगों का सपना होता है कि वह एक बार अपनी जिंदगी में इसे देखें। लेकिन पेरिस की रहने वाली पूर्व महिला सैनिक एरिका ने तो एफिल टावर से शादी ही कर ली। वह कहती हैं कि एफिल टावर उनका सच्चा प्यार है।

68

अब जरा इस शादी के बारे में पढें जहां पर 22 साल में रशिया के रहने वाले को कुक्स नाम के शख्स ने अपने फेवरेट फूड पिज़्ज़ा से शादी कर ली। उन्होंने पूरे धूमधाम के साथ पिज़्ज़ा से शादी की और उसकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थी।

78

कजाकिस्तान के रहने वाले बॉडीबिल्डर यूरी टोलोचको अपनी सेक्स डॉल से शादी रचाई है। वह अक्सर अपनी इस डॉल के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं।

88

अब इस महिला को देखिए जिन्होंने झूले से ही शादी कर ली। जी हां, इस महिला ने एक फेयरग्राउंड राइड से शादी रचाई है। जिसका नाम 1001 नाच है जो नोएबेल्स में एक एम्यूजमेंट पार्क में है। एमी नाम की यह महिला हर साल कम से कम 10 बार इसकी सवारी करती है।

और पढ़ें: जानें क्यों इस देश में पहली बार ट्रांसजेंडर महिला को दी गई सजा ए मौत

प्रेमिका को पहले गले लगाया और चूमा फिर...मौत से पहले का सच CCTV फुटेज में आया सामने

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos