रिलेशनशिप डेस्क: फरवरी का महीना प्यार करने वालों का महीना होता है। इसकी शुरुआत 7 फरवरी (Valentine Week) से हो जाती है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine's day) मनाया जाता है। इस बीच 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day) होता है। प्रपोज डे के दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे को अपने प्यार का इजहार करते हैं। लेकिन कई लोग 'I Love You' कहने से कतराते है या उन्हें ये तरीका बोरिंग लगता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, बिना आई लव यू बोले अपने प्यार का इजहार करने के 8 तरीके...
आप अपने पार्टनर को आई लव यू की जगह आई अडोर यू भी कह सकते हैं। I adore you का मतलब होता है- मैं तुम्हें बहुत पसंद करता हूं।
28
गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए आप आई इंफैच्युएटेड विद यू भी कह सकते हैं। इससे सामने वाले को भी नएपन का एहसास होगा। I am infatuated with you का मतलब- मैं तुमसे मुग्ध हूं।
38
आई लव यू से हटकर आप चाहें तो अपने लव वन को आई एम योर्स भी कह सकते हैं। I am yours का मतलब- मैं तुम्हारा हूं।
आप चाहें तो अपने पार्टनर या जिसे आप पसंद करते है उसे आई ड्रीम ऑफ यू भी कह सकते हैं। i dream of you का मतलब होता है कि मैं आपका सपना देखता हूं।
58
जब आप किसी को अपने प्यार का इजहार करें, तो उसमें भरोसा नजर आना चाहिए। इसके लिए आप चाहें तो आई लिव फॉर अवर लव भी कह सकते हैं। i live for our love का मतलब- मैं अपने प्यार के लिए जीता हूं।
68
आप अपने साथी को आई लव बींग अराउंड यू कहकह भी खास महसूस करा सकते हैं। i love being around you का मतलब तुम्हारे आसपास रहना मुझे पसंद है।
78
अपने डियर वन को माई लव इज अनकंडीशनल भी आप आई लव यू की जगह कह सकते हैं। my love is unconditional का मतलब होता है- मेरा प्यार बिना शर्त है।
88
अगर आप अपने साथी को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो आप उन्हें आई एम नथिंग विदआउट यू भी कह सकते हैं। I am nothing without you का मतलब- मैं तुम्हारे बगैर कुछ नहीं हूं।