- Home
- Lifestyle
- Relationship
- Propose Day- शादी के लिए लड़की को प्रपोज करने का है प्लान, तो इन जगह प्लान करें अपनी डेट
Propose Day- शादी के लिए लड़की को प्रपोज करने का है प्लान, तो इन जगह प्लान करें अपनी डेट
- FB
- TW
- Linkdin
पार्क में
खूबसूरत फूलों का गार्डन हो या हरियाली वाला पार्क कपल्स के लिए गार्डन और पार्क हमेशा से ही एक रोमांटिक जगह रहे हैं। ऐसे में अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने का प्लान कर रहे हैं तो पार्क एक अच्छी जगह हो सकती है जहां पर आप उन्हें रोज के साथ घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं।
फेरिस व्हील
फेरिस व्हील झूला पुराने समय का पसंदीदा है, जहां कई लोग अपनी गर्लफ्रेंड को अपने प्यार या शादी के लिए प्रपोज करते हैं। आप चाहे तो इस बॉलीवुड या हॉलीवुड स्टाइल को अपनी पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए चुन सकते हैं। आप इसे केवल 2 लोगों के लिए बुक करें और जब ये घूमना शुरू करें और ऊपर की तरफ पहुंचे तो आप अपने दिल की बात अपने पार्टनर को बताएं।
रेस्टोरेंट में
प्रपोज डे पर अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने का प्लान कर रहे तो एक रोमांटिक डिनर डेट से बढ़िया और क्या होगा? इसके लिए आप उनके फेवरेट रेस्टोरेंट में एक स्पेशल टेबल बुक कर सकते है और उनके पसंदीदा खाने के साथ ही एक स्पेशल केक आर्डर करके उनसे पूछ सकते हैं विल यू मैरी मी?
घर पर प्लान करें स्पेशल नाइट
कुछ लोगों को दुनिया के सामने अपने दिल की बात कहने में हिचक होती है, इसलिए वह बाहर जाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में आप घर पर भी अपने पार्टनर को स्पेशल फील करा सकते है और शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं। इसके लिए अपने घर में ऐसी जगह का चुनाव करें जो काफी खूबसूरत हो और जहां से रात की चांदनी बेहतरीन नजर आती हो। ऐसी जगह पर आप टेबल लगाएं या लो सीटिंग सोफा लगाएं और शानदार कैंडल्स, रोज और चॉकलेट सजाकर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं। घर पर अगर आप डेट प्लान कर रहे हैं तो आप अपने पार्टनर के लिए खाने के लिए कुछ स्पेशल बना सकते हैं।
मूवी थिएटर में
पार्टनर के साथ एक मूवी देखना हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने का प्लान कर रहे हैं, तो एक मूवी डेट भी बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आप उन्हें किसी रोमांटिक मूवी के लिए लेकर जाएं और जब फिल्म में कोई रोमांटिक सीन चल रहा है इस दौरान पूरे थिएटर के सामने आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं।
हिस्टोरिकल प्लेस
आपके शहर में जरूर कोई ना कोई ऐसी जगह होगी जो प्यार करने वालों के लिए जानी जाती हो। ऐसी हिस्टॉरिकल जगह पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को ले जाकर शादी के लिए उन्हें प्रपोज कर सकते हैं। इसको स्पेशल बनाने के लिए आप उस जगह को आप दोनों के लिए बुक कर सकते है और इसे डेकोरेट करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Valentine Week 2022: शुरू हो गया प्यार करने वालों का सप्ताह, ऐसे प्लान करें रोज से लेकर हग डे
लॉन्ग ड्राइव
अपने पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना किसे पसंद नहीं होता है। रात की चांदनी में जब आप एक-दूसरे का हाथ थामें लंबी सैर पर निकल जाते हैं, तो इस दौरान कहीं गाड़ी रोककर आप अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं।
फ्लाइंग हॉट एयर बैलून
आजकल कपल्स अपने प्रपोजल को काफी एडवेंचरस और रोमांटिक बनाना चाहते हैं। इसके लिए वह तरह-तरह की चीजें आजमाते हैं। उन्हीं में से एक है फ्लाइंग हॉट एयर बैलून, जिसमें आप अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं। बीच हवा में उड़ने और शादी के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने से ज्यादा रोमांचक और भला क्या होगा?
जहां आपकी लव स्टोरी शुरू हुई
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने का प्लान कर रहे हैं, तो उन्हें उस जगह पर ले जाकर प्रपोज कर सकते हैं, जहां आपकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। यह जगह इसे और ज्यादा यादगार बनाएगी और गर्लफ्रेंड भी आपसे शादी करने के लिए रेडी हो जाएगी।
समुद्र किनारे
समुद्र के पास घूमने से ज्यादा रोमांचक और रोमांटिक क्या हो सकता है? अगर आप अपनी प्रपोजल डेट को और ज्यादा रोमांटिक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपनी गर्लफ्रेंड को किसी बीच पर ले जाकर प्रपोज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Rose Day: गुलाब चाय से लेकर आइसक्रीम तक रोज पेटल्स से बना सकते हैं ये 7 डिलीशियस रेसिपी